• admin@kashivishwanathdal.org |
  • +91 9956462304 +91 9450153266
  • Folow Us :

राष्ट्रीय अध्यक्ष की कलम से,,,,,, जंत्रलेश्वर यादव

काशी विश्वनाथ दल के गौरवशाली इतिहास हमारे आराध्य देव,देवो के देव महादेव के उपदेशों को जन मानस तक पहुंचाने और उसे संरक्षित एवं संवर्धित कर आगे लेकर चलने का नाम है काशी विश्वनाथ दल। काशी विश्वनाथ दल 1952 से ही इसका बीज गोलोक वासी तेजू सरदार जी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर से पढ़ चुका था जो कि आज पूरे देश में अपना परचम लहरा रहा है जो कि अब एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले लिया है काशी विश्वनाथ दल चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड संस्था है जो कि हर राज्य में संस्था के सक्रिय सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हो रहे हैं प्रदेश अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने राज्य में निराश्रितो, गरीबों , असहायों,के लिये कार्य करे,जीसके लिये काशी विश्वनाथ दल संकल्पित है।काशी विश्वनाथ दल सभी धर्मों का सम्मान करता है।कोई भी व्यक्ति कीसी भी धर्म का भी हो तो क्या जरूरतमंद व्यक्ति का मददगार बनकर संस्था कार्य करती हैं। काशी विश्वनाथ दल का उद्देश्य गरीबों, असहायों, निराश्रितों, जरुतमन्दों, कुष्ठ रोगियों, मंदिरों, धर्मशालाओं, एवम धर्मिक स्थलों के लिए सदैव कार्य करती है।काशी विश्वनाथ दल द्वारा धर्मिक अनुष्ठान, जन कल्याणकारी कार्य ,माँ गँगा के लिए, घाटों के लिए, घाटवाक के माध्यम से, देव दीपावली के पावन पर्व पर माँ की महाआरती के माध्यम से,गोवर्धन पूजा के द्वारा, यादव समाज यदुवंशीयो द्वारा जलाभिषेक परंपरा गत शीतला घाट से मेरे पूज्यनीय पिता गोलोकवासी तेजु सरदार जी ने 1952 से यदुवंशियों यादव समाज के नेतृत्व में करते चले आए जो परंपरागत होता चला आ रहा है आज भी शीतला घाट से निर्धारित समय निर्धारित स्थान से माता शीतला का अभिषेक करने के पश्चात हम सब श्री काशी विश्वनाथ गर्भ गृह में पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं।संस्था द्वारा रँगभरी एकादशी के एक दिन पूर्व महालक्ष्मी माता/भारत माता के चरणों मे गुलाल अबीर चढ़ाने की परंपरा भी होती चली आ रही है।

काशी विश्वनाथ दल का प्रथम स्थापना दिवस 25 अगस्त 2021 को हुआ रुद्राक्ष में जिसमें मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पुरी जी, महाराज एवं विशिष्ट अतिथि पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र जी एवं पंडित राजेश्वर आचार्य जी उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के अध्यक्ष, एवं पूर्व अध्यक्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय अनिल श्रीवास्तव जी, एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी काशी हिंदू विश्वविद्यालय डॉ विजय नाथ मिश्रा जी रहे अब तक काशी विश्वनाथ दल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जो भी कार्य देश हित समाज हित जनहित धर्म के लिए मंदिर के लिए जरूरतमंदों के लिए कार्य किए गए हैं वह सब सारांश रुप में सम्मिलित कर स्मारिका में सभी प्रमुख प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया गया है आप सभी के सहयोग से दिन प्रतिदिन निरंतर काशी विश्वनाथ दल चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिए समर्पित होकर सामाजिक कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है इसके माध्यम से समस्त देशवासियों का एवं अपने सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों महासचिव, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, एवं सम्मानित सदस्यों अभिनंदन करते हैं वंदन करते हैं और बधाई देते हैं। जय विश्वनाथ हर हर महादेव,,,,,,,,,,,,,

"बाबा बाबा सब कहे, माइ कहे ना कोय।
बाबा के दरबार में, माई कहे सो होय।। "

Become a Volunteer

Disaster Response

Empowering For Empowerment

Child for Child

Women Empowerment

Livelihood

Education

Health

Our Mission

Kashi Vishwanath Dal, a non-profit organization in india is to empower underprivileged children, youth and women through relevant education, innovative healthcare and market-focused livelihood programmes.
Kashi Vishwanath Dal is to deploy best possible methodology and technology for achieving ideal SROI (social return on investment), to practice and promote good governance. To link business competitiveness of the corporate with social development initiatives; also to sensitize privileged children, youth and citizens in general to promote Civic Driven Change.

Our Vision

Work as a catalyst in bringing sustainable change in the lives of underprivileged children, youth and women, with a life-cycle approach of development.
Enable the civil society across the world to engage proactively in the change process through the philosophy of civic driven change.
Adopt highest standards of governance to emerge as a leading knowledge and technology driven, innovative and scalable international development organisation

2021 © All Rights Reserved | Designed and Developed by Kashi Vishwanath Dal